Delhi weather update: दिल्ली-NCR में बढ़ने वाली है ठंड, जहरीली हवा के साथ कोहरा कम करेगा विजिबिलिटी
दिल्ली में सर्दी तेज होने लगी है. IMD के ताजा आंकड़ों के मुताबिक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. अगले 2-3 दिन कोहरा और ठंड बनी रहेगी. बारिश के आसार नहीं है. ऐसे में एयर पॉल्यूशन से निजात मिलती नहीं दिख रही है.

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रातें और ज्यादा ठंडी होने लगी हैं.अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली में कोहरे के साथ ठंड का असर बना रहेगा. चूंकि बारिश और तेज हवाओं के बहने की संभावना नहीं होने के कारण हवा की गुणवत्ता खराब ही रहेगी. यदि उचित उपाय नहीं किए गए तो ये अति गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगी.
रविवार को दिल्ली और एनसीआर में AQI 400 के ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली के कई इलाकों में टॉक्सिक स्मॉग ने आसमान ढक लिया. कोहरे के दबाव के चलते जहरीली हवाओं फैल गईं और सांस के मरीजों के अलावा बुजुर्ग, बच्चों पर भी इसका असर देखने को मिली. लोगों सांस लेने में तकलीफ के साथ आंखों में जलन का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली और उसके आसपास मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. कोहरे से विजिबिलिटी कम होगी और दिन-रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
अगले 2-3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
- सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है.
- दिन में आसमान साफ रहेगा. कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
- उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल सकती हैं, जिससे कंपकपी बढ़ेगी.
- न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेंटीग्रेट तक जाने की संभावना है.
- फिलहाल बारिश को लेकर ऐसा कोई सिस्टम बनता नजर नहीं आ रहा है.
- मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल कमजोर है.
- ठंडी हवाओं की वजह से आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें...
कोहरे के आगोश में दिल्ली, जहरीली हवा के चादर ने ढका आसमान, फिर सांसों का आपातकाल










