'आई एम सॉरी मां जी...', पटना में डकैतों ने लूटने के बाद घर की महिला से बता दी असली वजह

Patna Robbery Case: पटना में एक सनसनीखेज डकैती का मामला सामने आया है, जहां हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लाखों रुपये नकद और जेवरात लूट लिए. हैरानी की बात यह रही कि जाते-जाते डकैतों ने घर की महिलाओं से हाथ जोड़कर कहा- 'I am sorry मां जी, पेट का सवाल है.' विस्तार से जानिए पूरा मामला और पीड़िता की दर्दनाक आपबीती.

Patna Robbery News
डकैती के बाद आपबीती सुनाती पीड़ित महिला
social share
google news

डकैती नाम का सुनने के बाद ही आप सोचते होंगे की मौके पर नकाबपोश बदमाश होंगे, जिनके हाथ में हथियार होंगे और वे बदसलूकी करेंगे. कुछ ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना से भी सामने आया है, जहां 5 से 6 नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर घर में पहुंचे, डराया-धमकाया और फिर सभी को बंधक बनाकर पूरे घर से पैसा, गहना लूट लिया. लेकिन लूटने के बाद जब वे जाने लगे तो घर की महिलाओं से हाथ जोड़कर इसके लिए माफी मांगते हुए I AM SORRY मां जी भी कहा. फिर उसके बाद परिवार को वापस से इस घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की चेतावनी भी दी. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरी कहानी.

क्या है पूरा मामला?

डकैती की यह घटना बिहार की राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के पैजामा स्थित सोनालिका कोऑपरेटिव कॉलोनी की है. इस कॉलोनी के एक मकान में 5-6 संख्या में डकैतों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया है. यह पूरा मामला 9 दिसंबर का बताया जा रहा है, जहां शाम 7 बजे के आसपास डकैत एक घर का ताला तोड़कर घर में घुसे और फिर हथियार के बल पर परिवार वालों कों बंधक बना लिया. फिर सब को एक कमरे में बंद कर दिया और सबका मोबाइल फोन छीनकर बाथरूम में फेंक दिया ताकि पुलिस को इसकी जानकारी ना लग सकें. डकैतों ने घर से 3 लाख के करीब कैश और बाद बाकी सारे गहने लूट लिए.

घर की मालकिन ने सुनाई आपबीती

इस मामले में घर की मालकिन कंचन कुमारी ने अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने कहा कि, पहले हमलोगों को कुछ समझ नहीं आया. वे लोग गेट की कुंडी तोड़कर ऊपर आ गए, जहां मेरे हसबैंड रूम में सोए हुए थे. जैसे ही वे बाहर की ओर निकले तो 2-3 बदमाशों ने उनके सिर पर पिस्टल तान दी और उन्हें एक रूम में बांध दिया. फिर वे मेरे पास आकर मुझे उठाने लगे, तो पहले मुझे लगा कि हमसे कोई मिलने आया है, लेकिन उन्होंने मेरे गर्दन से मंगलसूत्र खींचा तो मुझे समझ में आया कि ये डकैत है.

यह भी पढ़ें...

फिर उन्होंने हमसे कहा कि, ये कान वाला भी दीजिए. आप लोग हल्ला मत कीजिए, हम कुछ नहीं करेंगे. हम लोग माल लूटने आए है और लूट कर निकल जाएंगे. फिर उन्होंने मुझे मेरे हस्बैंड के साथ बांध दिया. फिर वे लोग बगल वाले रूम में सो रहे बेटे के पास पहुंचा और लात मारकर मेरे बेटे को उठाया. तीन-चार लोग गए और मेरे बेटे का मुंह-हाथ बांध दिया और एक ने गर्दन में पिस्टल सटा दिया. फिर उसको भी हमारे साथ लाकर बैठा दिया.

'घर से ही कपड़े लेकर हमें बांधा'

महिला से जब पूछा गया कि क्या वे अपने साथ रस्सी भी लाए थे क्या? इस पर महिला बोली की, नहीं वे रस्सी नहीं लाए थे. उन्होंने मेरे हस्बैंड का लूंगी और बेडशीट फाड़कर हमें बांध दिया और फिर लूट को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने हमें चुप रहने के लिए कहा था.

कितनी की हुई डकैती?

जब महिला से पूछा गया की डकैती कितने की हुई तो उन्होंने कहा, गहने का तो पूछिए नहीं कि कितना ले गया. मेरा 5-6 और बहू का 25-30 जोड़ा सोने के कान में पहनने वाले ज्वैलरी वे लोग अपने साथ ले गए. साथ ही लॉकर में रखा हुआ लगभग 3 लाख कैश भी ले गए. कंचन ने दुखी मन से कहा कि दीवान के अंदर एक सूटकेश में गोल्ड और सिल्वर रखे हुए थे, लेकिन उन्होंन सब लूट लिया और एक सिक्का भी नहीं छोड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि बदमाश पूरी तरह नकाबपोश और ग्लव्स पहने हुए थे. 

जाते-जाते अपराधियों ने मांगी माफी?

लूट को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने माफी मांगते हुए कहा कि, आंटी.. मां जी आप माफ कर दीजिएगा, आई एम सॉरी. हमसे गलती हुआ है लेकिन पेट का सवाल है. कंचन ने आगे बताया कि, डकैतों ने फिर मेरी बहू को बोला है कि, दीदी पेट का सवाल है और हाथ जोड़, सिर झुकाकर माफी मांगने लगे. साथ ही जाते-जाते धमकी भी दिया कि इस बात को कहीं बाहर मत बताइएगा नहीं तो आपके बेटे(पुष्कर) को जान से मार देंगे.

घटना के दो दिन शिकायत दर्ज कराई

इस घटना से पूरा परिवार दहशत में था और इसी वजह से परिवार ने 2 दिन के बाद मामले की शिकायत दर्ज कराई. हालांकि वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जांच को बेहतरीन तरीके से करने के लिए डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को भी लगाया गया है, जो घटना स्थल से पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी है. साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है. डकैतों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह खबर भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने जिस नुसरत प्रवीण का खींचा था हिजाब उनकी फैमिली से आया पहला रिएक्शन, नौकरी पर बना सस्पेंस

    follow on google news