Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में घने कोहरे, जहरीली हवा और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, IMD ने जारी किए नया अपडे

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में सर्दी और स्मॉग की दोहरी मार ने जनजीवन बेहाल कर दिया है. सोमवार सुबह राजधानी घने स्मॉग की चपेट में रही, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. इस बीच मौसम विभाग ने आज के मौसम और आने वाले दिनों को लेकर ताजा अपडेट जारी की है.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update
social share
google news

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में सर्दी और स्मॉग की दोहरी मार ने लोग परेशानी है. एक ओर जहां दिसंबर की शुरुआत से ही मौसम में ठंडक बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर जहरीली हवा ने राजधानी को गैस चैंबर में बदल दिया है. सोमवार की सुबह दिल्ली घने स्मॉग की मोटी परत देखने को मिली. इससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई.  इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार, आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहेगा.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 16 दिसंबर को दिल्ली-NCR में आसमान साफ रहेगा. हालांकि सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. यहां दिन में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे दोपहर बाद थोड़ी राहत मिल सकती है. आज प्रदेश का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

आने वाले दिनों का मौसम

आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो 17 और 18 दिसंबर को भी दिल्ली-NCR के जिलों में सुबह हल्का कोहरा बना रहेगा. 19 और 20 दिसंबर को से से बादल छा सकते है.वहीं 21 दिसंबर को कुछ इलाकों में सुबह शैलो से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें...

प्रदूषण की स्थिति गंभीर

ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने भी हालात गंभीर बना दिए हैं. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत AQI 452 दर्ज किया गया ये जो गंभीर श्रेणी में है. आनंद विहार में AQI 493, वजीरपुर में 500, चांदनी चौक में 437, आरके पुरम में 477 और द्वारका सेक्टर-8 में 462 रिकॉर्ड किया गया.  मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोहरे और खराब हवा के चलते बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को सवधान रहने की अपील की गई है.

ये भी पढ़े: दिल्ली ने अब होंगे 13 जिले और 39 सब-डिविजन, जानें सीएम रेखा गुप्ता ने अचानक क्यों लिया यह फैसला?

    follow on google news