मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना पर मंत्री विजय शाह का विवादित ऑफर! कांग्रेस बोली- तुरंत इस्तीफा लिया जाए
Vijay Shah Statement: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लेकर मंत्री विजय शाह के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने इसे महिलाओं को धमकी बताया है. मंत्री ने बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है.

Vijay Shah Statement: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गई है. राज्य सरकार में मंत्री विजय शाह की एक टिप्पणी के बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने महिलाओं की मासिक सहायता को मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह से जोड़कर दबाव बनाने की कोशिश की है. अब इस बयान के बाद विपक्ष ने उन पर तीखा हमला बोला है.
रतलाम में मंत्री ने क्या कहा था?
शनिवार को रतलाम में एक बैठक के दौरान मंत्री विजय शाह ने कहा था कि यदि महिला लाभार्थी मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रस्तावित सम्मान समारोह में शामिल होंगी तो उनकी लाड़ली बहना योजना की मासिक सहायता राशि 250 रुपये बढ़ाई जा सकती है और जो महिलाएं कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी, उनका वेरिफिकेशन पेंडिंग रखा जा सकता है.
मंत्री विजय की यह टिप्पणी नए साल में मुख्यमंत्री के सम्मान में योजना के लाभार्थियों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान की गई थी.
यह भी पढ़ें...
मंत्री शाह ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद मंत्री विजय शाह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और वह इस संबंध में भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है. ऐसे में महिलाओं के प्रति गलत इरादे का सवाल ही नहीं उठता.
मंत्री ने कहा कि कुछ अयोग्य महिलाएं योजना का लाभ ले रही हैं. बैठक में केवल योग्य महिलाओं को लाभ देने और अपात्र लाभार्थियों को हटाने पर अनौपचारिक चर्चा हुई थी.
नैतिकता बची है तो तुरंत इस्तीफा लें- जीतू पटवारी
मंत्री विजय शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा कि बीजेपी को लाड़ली बहना लाभार्थियों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन इसके बजाय वह अपने 'पसंदीदा मंत्री' को उनका अपमान करने दे रही है. पटवारी ने मांग की कि यदि बीजेपी में थोड़ी भी शर्म और नैतिकता बची है तो उसे तुरंत मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए.
महिला विरोधी मानसिकता का आरोप
जीतू पटवारी ने मंत्री शाह पर पहले कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने और अब राज्य की माताओं और बहनों को 'धमकी' देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता को दिखाता है. पटवारी ने मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह अपमान पर मुहर लगाने जैसा है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या बीजेपी में महिलाओं का अपमान करना राजनीतिक तरक्की का रास्ता बन गया है.
क्या है लाड़ली बहना योजना
मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत वर्तमान में 1.26 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को हर महीने 1500 रुपए की सहायता राशि दी जाती है. राज्य सरकार ने 2028 तक इस मासिक सहायता राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए करने का वादा किया है.










