पत्नी का 13 मिनट का अश्लील वीडियो वायरल कर पति ने किससे लिया बदला? सामने आया नया अपडेट

MP crime News: मध्य प्रदेश रीवा में एक पति की शर्मनाक हरकत ने सभी को हैरान कर दिया. दहेज के एक लाख रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद उसने पत्नी के निजी पलों का वीडियो ही वायरल कर दिया. वीडियो सामने आते ही पीड़िता ने थाने में शिकायत की, जबकि आरोपी अब तक फरार है.

MP News
MP News
social share
google news

Rewa crime News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक पति की करतूत से सभी हैरान हैं. पति ने पवित्र रिश्ते को ऐसा शर्मसार किया कि हर कोई दंग है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है. पता चला कि वो पोर्न फिल्में देखने का आदि है. हालांकि मामले में एक और अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि दहेज की पूरी रकम नहीं मिलने से वो नाराज था. इसी नाराजगी के कारण उसकी सास से कहासुनी हुई थी. 

इसलिए लिए पत्नी का वीडियो वायरल

आरोपी ने एक कथित मैसेज में ये बताया कि उसकी सास ने कहा था कि वो अपनी बेटी की शादी कहीं और करा देंगी. उन्होंने ये भी ताना मारा था कि तुम्हारे साथ कौन शादी करेगा? ऐसे में नाराज युवक ने पत्नी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाकर उसका वीडियो ही वायरल कर दिया. 
पत्नी का वीडियो वायरल कर उसने कहीं का नहीं छोड़ा.

वीडियो वायरल होते ही पत्नी ने सीधे थाने का रुख किया...क्योंकि उसके भरोसे, उसके प्यार और उसकी इज्जत को उसी इंसान ने कुचला था, जिसे उसने जीवन साथी चुना था. पति ने पहले निजी पलों को कैमरे में कैद किया और फिर उन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक भेजकर पत्नी को शर्मिंदगी में धकेल दिया.

यह भी पढ़ें...

ये पढ़ें: रीवा: पोर्न स्टार बनने की सनक में पत्नी के साथ फिजिकल रिलेशन का वीडियो ही कर दिया Viral, 7 महीने पहले हुई है शादी

दहेज वाली क्या है कहानी?

मामले में सामने आया है कि आरोपी ने शादी के वक्त 3 लाख रुपए दहेज की मांग की थी. लड़की वालों ने 2 लाख रुपए दे दिए थे. एक लाख के लिए आरोपी आए दिन विवाद करता था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले बरगलाया फिर वीडियो शूट कर वायरल कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार हो चुका है. उसकी लोकेशन महाराष्ट्र में है. हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. 

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पन्ना के खदानों में अंधेरे में होता है शर्मनाक 'टोटका', महिलाओं को मजबूर कर बनाए जाते हैं संबंध ताकि 'हीरा' मिल जाए

    follow on google news