एक्ट्रेस नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त, बेटिंग एप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

Betting App Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े 1xBet मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इस कार्रवाई में युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद और मिमी चक्रवर्ती समेत कई नामी हस्तियों की संपत्तियां भी अटैच की गई हैं.

Neha Sharma ED action
नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ी की संपत्ति जब्त
social share
google news

ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED(Enforcement Directorate) ने आज यानी शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. ED ने 1xBet केस में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की है जिसमें बिहार की रहने वाली जानी-मानी एक्ट्रेस नेहा शर्मा का भी नाम हैं. नेहा के अलावा युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हाजरा की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई है. आइए विस्तार से जानते हैं कि किसकी कितनी संपत्ति हुई अटैच और आखिर क्या है यह पूरा मामला.

किसकी कितनी संपत्ति हुई अटैच?

ED ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच की है जिसमें निम्नलिखित लोग शामिल हैं:

नेहा शर्मा: ₹1.26 करोड़
युवराज सिंह: ₹2.5 करोड़
रॉबिन उथप्पा: ₹8.26 लाख
उर्वशी रौतेला: ₹2.02 करोड़ (यह प्रॉपर्टी उनकी मां के नाम पर रजिस्टर्ड थी)
सोनू सूद: ₹1 करोड़
मिमी चक्रवर्ती: ₹59 लाख
अंकुश हाजरा: ₹47.20 लाख

यह भी पढ़ें...

अब तक कुल 19.07 करोड़ की संपत्ति अटैच

ED के आज की कार्रवाई की बात करें तो कुल 7.93 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की गई है. हालांकि यह पुराना मामला है और इससे पहले ED ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की 4.55 करोड़ की संपत्ति और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी. कुल मिलाकर 1xBet केस में ED ने अब तक 19.07 करोड़ की संपत्ति अटैच की है.

कौन हैं नेहा शर्मा?

नेहा शर्मा बिहार के भागलपुर की रहने वाली है. नेहा एक जानी-मानी भारतीय एक्ट्रेस है जिन्होंने मूवी और वेब सीरीज में अपनी अदाकारी दिखाई है. नेहा का फैमिला बैकग्राउंड पॉलिटिकल है और उनके पिता अजय शर्मा कांग्रेस के एक नेता है. बिहार चुनाव के दौरान नेहा की खूब चर्चा हुई थी जब उन्होंने अपने पिता के लिए जमीन पर उतरकर प्रचार-प्रसार किया था.

क्या है 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का मामला?

दरअसल ED की जांच में सामने आया था कि 1xBet और उसके अन्य ब्रांड्स जैस 1xBat और Sporting Lines भारत में बिना किसी परमिशन के लगातार ऑनलाइन बेटिंग और जुएं का धंधा चला रहे थे. वहीं ED के जांच में यह बात भी सामने आई है कि कई सेलिब्रिटिज जिनमें नेहा शर्मा, उर्वशी रौतेला आदि शामिल है, उन्होंने कंपनी से एडवर्टाइजमेंट(Advertisement) के लिए डील की थी. साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो पोस्ट कर 1xBet का प्रमोशन भी किया.

इनपुट- मुनीश

यह खबर भी पढ़ें: हिजाब विवाद के बाद भी नुसरत परवीन 20 दिसंबर को जॉइन करेगी नौकरी, तिब्बती कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया बड़ा अपडेट

    follow on google news