महिलाओं के लिए LIC की सुपरहिट स्कीम, बिना निवेश हर महीने 7,000 रुपये कमाने का मौका, 10वीं पास भी ले सकते हैं फायदा

LIC Superhit Scheme: LIC की बीमा सखी योजना महिलाओं को बिना निवेश फ्री ट्रेनिंग के साथ हर महीने तय इनकम कमाने का मौका देती है. इस स्कीम के तहत महिलाओं को मंथली भुगतान के साथ एजेंट बनने पर कमीशन से अतिरिक्त कमाई भी होती है.

महिला के लिए खुश खबरी
महिला के लिए खुश खबरी
social share
google news

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की पॉलिसियों पर लोगों का भरोसा सालों से बना हुआ है. एलआईसी ने समय‑समय पर अलग‑अलग वर्गों के लिए योजनाएं शुरू की हैं और इसी कड़ी में महिलाओं के लिए एक खास स्कीम लाई गई है, जिसे LIC बीमा सखी योजना कहा जा रहा है. यह योजना न सिर्फ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करती है, बल्कि उन्हें हर महीने तय इनकम कमाने का मौका भी देती है.

महिलाओं के लिए खास स्कीम

बीमा सखी योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने दिसंबर 2024 में की थी. इसका मकसद महिलाओं को रोजगार से जोड़ना, उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और साथ ही एलआईसी की बीमा सेवाओं को गांव‑देहात और दूरदराज इलाकों तक पहुंचाना है. इस योजना में जुड़ने वाली महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में ट्रेनिंग दी जाती है. 

बिना खर्च हर महीने मिलते हैं पैसे

इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें शामिल होने के लिए महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होती. ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें मंथली इनकम मिलती है. पहले साल महिलाओं को हर महीने 7,000 रुपये, दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल 5,000 रुपये दिए जाते हैं. यानी ट्रेनिंग के साथ‑साथ नियमित कमाई भी होती है. 

यह भी पढ़ें...

कमीशन का भी मौका

बीमा सखी योजना सिर्फ तय मंथली इनकम तक सीमित नहीं है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जब महिलाएं एजेंट के तौर पर काम करती हैं और अपना टारगेट पूरा करती हैं, तो उन्हें कमीशन के रूप में अतिरिक्त कमाई भी होती है. यही वजह है कि यह योजना लॉन्च होते ही काफी लोकप्रिय हो गई थी और पहले ही महीने में 50,000 से ज्यादा महिलाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया.

कैसे करें आवेदन?

LIC बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है. वहीं, नजदीकी एलआईसी ब्रांच में जाकर भी आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है.

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए:
  • एलआईसी की वेबसाइट पर जाएं
  • ‘क्लिक फॉर बीमा सखी’ विकल्प चुनें
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें
  • सभी डिटेल्स चेक कर कैप्चा भरें और फॉर्म सब्मिट करें

जरूरी दस्तावेज

आवेदन करते समय महिला उम्मीदवार के पास आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 10वीं पास होने का सर्टिफिकेट और उनकी सत्यापित कॉपी होना जरूरी है. फॉर्म भरते समय सही जानकारी देना बेहद जरूरी है, क्योंकि गलत जानकारी मिलने पर आवेदन खारिज किया जा सकता है.

कौन नहीं कर सकता आवेदन?

बीमा सखी योजना के लिए उम्र सीमा 18 से 70 साल तय की गई है. हालांकि, जो महिलाएं पहले से एलआईसी एजेंट या एलआईसी की कर्मचारी हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं. इसके अलाव एलआईसी कर्मचारियों के करीबी रिश्तेदार, रिटायर्ड कर्मचारी और पूर्व एजेंट भी इस स्कीम के पात्र नहीं हैं.

कुल मिलाकर, LIC बीमा सखी योजना उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है जो घर बैठे या अपने ही इलाके में काम करके नियमित कमाई करना चाहती हैं और साथ ही खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: 

MGNREGA खत्म करने की तैयारी! मोदी सरकार लाएगी नया ग्रामीण रोजगार कानून, क्या-क्या बदल जाएगा?

    follow on google news