Rajasthan Weather: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज,18 दिसंबर से कोहरा, ठंडी हवाएं और बादलों का असर

18 दिसंबर से राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में कोहरा, ठंडी हवाएं और बादलों की आवाजाही रहेगी. सुबह और रात के समय सर्दी ज्यादा रहेगी, जबकि दिन में हल्की धूप के बावजूद तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather
social share
google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 18 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आएगा. बीते कुछ दिनों से ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के बीच अब पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. इसी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल, कोहरा और ठंड का असर एक साथ देखने को मिलेगा.

पश्चिमी राजस्थान में कोहरे का असर ज्यादा

IMD के अनुसार 18 दिसंबर की सुबह पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और जैसलमेर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कई जगहों पर दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

तापमान में हल्की गिरावट

18 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. शेखावाटी अंचल, नागौर, सीकर, फतेहपुर और झुंझुनू जैसे इलाकों में रात और सुबह के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है. माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है, जिससे यहां कड़ाके की ठंड बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

आसमान में छाए रह सकते हैं हल्के बादल

पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे. अजमेर, अलवर, जयपुर, जोधपुर, नागौर और कोटा समेत कई जिलों में दिन के समय धूप निकल सकती है लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर बना रहेगा. 

दिन में धूप, रात में गलन

18 दिसंबर को दिन के समय तापमान सामान्य या थोड़ा ज्यादा रह सकता है, जिससे दोपहर में हल्की राहत मिलेगी. हालांकि शाम ढलते ही ठंडी हवाएं चलने लगेंगी और रात में गलन भरी सर्दी महसूस होगी. कई शहरों में अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री के आसपास रह सकता है.

किसानों के लिए फायदेमंद कोहरा

कोहरे और नमी की वजह से कुछ इलाकों में किसानों को फायदा भी हो रहा है. फसलों पर ओस पड़ने से गेहूं और सरसों जैसी रबी की फसलों के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है. घने कोहरे के कारण सुबह और देर रात वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान का अधिकांश भाग कोहरे के आगोश में, नए पश्चिमी विक्षोभ से अगले 2-3 दिनों में बढ़ेगा तापमान

    follow on google news