CLAT परीक्षा टॉप करने वाली राजस्थान की गीताली का रिएक्शन हुआ वायरल, खुशी इतनी... मुंह से शब्द तक नहीं निकला, Video
CLAT 2026 Topper: मेहनत, सब्र और सपनों के भरोसे इंतजार कर रही एक 17 साल की लड़की का नाम जब टॉप पर आया तो उसकी खुशी ने सबका दिल जीत लिया. यह पल याद दिलाता है कि सच्ची लगन और मेहनत कभी खाली नहीं जाती.

17 साल की एक लड़की, आंखों में सपने और दिल में उम्मीदें लिए स्क्रीन पर टकटकी लगाए रिजल्ट का इंतजार कर रही थी. जैसे ही नंबर सामने आया और खुद को टॉप पर देखा, उसकी खुशी शब्दों से परे थी... आंखों की चमक, चेहरे की मुस्कान सब कुछ मेहनत की कहानी कह रहा था. उस पल को देखते ही हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, क्योंकि जब मेहनत सच्ची हो तो उसका फल भी खास ही होता है.
सोशल मीडिया पर राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर की 17 साल की गीताली गुप्ता का रिएक्शन वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. गीताली गुप्ता ने वो कर दिखाया जिसका सपना हजारों लॉ स्टूडेंट देखते हैं. CLAT-2026 की परीक्षा में गीताली ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर ली और अपने शहर को देशभर में पहचान दिला दी.
119 अंकों की परीक्षा में 112.75 अंक हासिल करने वाली गीताली, श्रीगंगानगर की पहली छात्रा बन गई हैं, जिन्होंने CLAT में देश में पहला स्थान पाया है. उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर शहर के जाने-माने लॉ कोचिंग संस्थान लीगलएज में एक खास सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां गीताली का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
आसान नहीं था सफर
सम्मान समारोह में गीताली ने बेहद सादगी से अपनी सफलता की कहानी साझा की. उन्होंने कहा कि यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. परिवार के साथ-साथ कोचिंग के मेंटर्स का साथ और लगातार मिला मार्गदर्शन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बना.
गीताली ने CLAT की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि पढ़ाई को बोझ न बनाएं. उनके मुताबिक, ज्यादा घंटे पढ़ने से बेहतर है रोजाना नियमित पढ़ाई करना. बिना दबाव के पूरे फोकस के साथ आगे बढ़ना ही सफलता की असली कुंजी है.
पढ़ाई का तरीका रहा अलग
गीताली ने बताया कि उन्होंने कभी भी खुद को तय घंटों में बांधकर नहीं रखा. उनका फोकस हमेशा डेली टारगेट पूरा करने पर रहा. बोर्ड परीक्षाओं के साथ CLAT की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण जरूर था लेकिन लीगलएज के क्लासरूम प्रोग्राम और डाउट सेशंस ने इस संतुलन को आसान बना दिया.
अब गीताली का अगला सपना है NLSIU बेंगलुरु जैसे देश के टॉप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना. आगे चलकर वह कॉरपोरेट लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं.

कोचिंग संस्थान को भी गर्व
लीगल एज के डायरेक्टर सुमित उचानी ने गीताली की सफलता को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि इस साल CLAT में ऑल इंडिया रैंक 1, 2 और 3 तक उनके संस्थान के छात्रों का दबदबा रहा है. श्रीगंगानगर जैसे शहर से टॉपर निकलना पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है.
सम्मान समारोह में खुशियों का माहौल
इस खास मौके पर लीगलएज जयपुर के डायरेक्टर सुमित उचानी, सेंटर मैनेजर कणिक कपूर, गीताली के माता-पिता जगदीप गुप्ता और भारती गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. गीताली को बुके, साफा पहनाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया.
आज श्रीगंगानगर की गलियों में गीताली की सफलता की चर्चा है.एक छोटी जगह से निकलकर देशभर में नाम रोशन करने वाली एक बड़ी कहानी.
रिपोर्ट- हरनेक सिंह
ये भी पढ़ें: राजस्थान में सर्दी का असर तेज, 19 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम? जानिए IMD का ताजा अपडेट










